Bihar OFSS Inter College Transfer 2024-25: कॉलेजों के 11वीं के विद्यार्थियों को हाई स्कूलों में शिफ्टिंग के लिए आवेदन शुरूNew

Bihar OFSS Inter College Transfer

Name of Board Bihar School Examination Board (BSEB)
Class 12th
Session 2023-25
Article Name Bihar OFSS Inter College Transfer
Article Category Latest Update
College Transfer Start From 21 March, 2024
College Transfer Last Date 31 March, 2024
Mode of College Transfer Online
Official Website www.ofssbihar.in

Bihar OFSS Inter College Transfer: Bihar School Examination Board (BSEB) ने Degree College के इंटर के छात्रों को Inter-level Higher Secondary Schools में शिफ्ट करने के लिए 21 मार्च से पोर्टल खोल दिया है। इंटर के छात्र-छात्राओं को 31 मार्च तक OFSS के माध्यम से हर हाल में आवेदन करना होगा। ऐसे में सभी छात्र अपने नजदीकी प्लस टू स्कूलों का जिनमें सीटें खाली हैं, उस हाई स्कूल का विकल्प आवेदन में भर सकते है।

बिहार बोर्ड ने सूचना जारी की है कि 1 अप्रैल से राज्य के सभी Degree Colleges (अंगीभूत, संवद्ध, अल्पसंख्यक) में इंटर स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गयी है। इसलिए शिक्षा विभाग के द्वारा डिग्री कॉलेजों के छात्र छात्राओं का कक्षा 12वीं में नामांकन दूसरे शैक्षणिक संस्थान में करने का निर्देश दिया गया है।

डिग्री कॉलेज से हाई स्कूल में करना होगा स्थानांतरित 

बोर्ड ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि सभी विद्यार्थी अपने नामांकन को स्थानांतरित करने के लिए अपने नजदीकी अथवा सुविधानुकूल उच्च माध्यमिक विद्यालयों को विकल्प के रूप में भरने के पूर्व रिक्त सीटों के अनुसार ही विद्यार्थी विकल्पों का चयन करेंगे। अर्थात जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सीट रिक्त नहीं है, उसका विकल्प नहीं दिया जा सकता है। समिति ने कहा है कि सत्र 2023-25 के लिए इंटर कक्षा में राज्य के सभी डिग्री कॉलेजों के 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को आवेदन करना है। सत्र 2024-25 में 12वीं कक्षा की पढ़ाई डिग्री कॉलेजों में नहीं होकर उन्हीं प्लस टू स्कूलों में होगी।

8 अप्रैल को आवंटन सूची, 14 अप्रैल तक होगा नामांकन

बिहार बोर्ड को विकल्प प्राप्त हो जाने के बाद 8 अप्रैल को विद्यालय आवंटन सूची जारी कर दी जायेगी। आवंटन के बाद सभी विधार्थी को 8 से 14 अप्रैल तक नामांकन लेना होगा। ऐसे में +2 High School 15 तक नामांकन अपडेट करेंगे। समिति ने कहा है कि पूर्व में नामांकन में दिये गये मोबाइल नंबर एवं आवेदन रिफरेंस नंबर के माध्यम से ही पोर्टल पर लॉगइन किया जा सकता है। विद्यार्थी द्वारा पूर्व में 11वीं कक्षा के लिए जिस संकाय में नामांकन लिया गया है, उसी संकाय में नामांकन स्वीकार किये जाएंगे।

How to Transfer Inter Degree College to High School?

यदि आप भी अपना BSEB OFSS Inter College Transfer करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना College Change कर सकते है। कॉलेज बदलने के लिए आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है।

Bihar Board 12th Degree College to High School Change करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा। जिसका लिंक नीचे के टेबल मे दिया गया है

OFSS Degree College to High School Transfer Link

Click Here

Join Telegram

Click Here

Official Website

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *