शौचालय निर्माण हेतु फार्म PDF | Toilet Application Form 2022 Swachh Bharat Mission

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत भारत सरकार देश के सभी घरों में शौचालय का निर्माण करने के लिए सहायता राशि प्रदान करेगी। ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति अपना शौचालय आसानी से बना सकें। आज भी हमारे देश में ऐसे घर गांव हैं। जिनके पास शौचालय नहीं है। लोगों को शौचालय करने के लिए खुले में जाना पड़ता है। खुले में शौच करने से बहुत सी बीमारियां फैलती हैं. जिसके कारण लोगों की तबीयत खराब हो जाती है। इसलिए सरकार द्वारा साफ सफाई पर विशेष रुप से ध्यान दिया जा रहा है। यदि आप शौचालय निर्माण हेतु आवेदन करना चाहते हैं। तो इसलिए के साथ अंत तक बने रहें।

शौचालय निर्माण करने के लिए जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। उनकी सूचि निम्न प्रकार से दी गयी है –

  • Aadhar Card.
  • Bank pass book.
  • Passport size photo.
  • Ration card.
  • income certificate.
  • identity card.
  • Application form.
  • Oath letter.
  • Address proof.
  •  योजना का नाम स्वच्छ भारत अभियान शौचालय निर्माण फॉर्म
     शुरू की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
    वर्ष 2022
    उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा
    लक्ष्य हर घर शौचालय
    लाभ खुले में शौच करने से मुक्ति
    शौचालय की राशि ₹12000
    मंत्रालय आवास एवं शहरी मंत्रालय
    शौचालय प्रमाण पत्र PDF Click here

    Join Telegram

    Click Here

    अधिकारी वेबसाइट   swachhbharatmission.gov.in
    शौचालय निर्माण हेतु फार्म Download PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *