बिहार हर घर बिजली योजना 2022
Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2022– राज्य के उन सभी नागरिकों के लिए वह महत्वपूर्ण योजना है जो उन सभी परिवारों तक बिजली पहुंचाने में सहयोग प्रदान करेगी जो अभी भी बिजली की सुविधा से वंचित है। राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी परिवारों तक बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। हर घर बिजली पहुंचने से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो का विकास होगा। राज्य में 50 प्रतिशत से अधिक ऐसे परिवार है जो अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे यापन कर रहे है। एवं जो अभी भी बिजली की सुविधा से वंचित है ,इन सभी परिवारों को बिहार हर घर बिजली योजना 2022 के अंतर्गत मुफ्त कनेक्शन लेने का लाभ प्रदान किया जायेगा।
Bihar Har Ghar Bijli Yojana 2022
योजना का नाम | बिहार हर घर बिजली योजना |
योजना आरंभ की गयी | बिहार सरकार |
वर्ष | 2022 |
पोर्टल | BSPHCL E-Corner बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग |
राज्य | बिहार |
संबंधित विभाग | बिजली विभाग बिहार |
क्षेत्र कवर | शहरी एवं ग्रामीण दोनों |
लाभार्थी | बिहार के नागरिक |
उद्देश्य | प्रत्येक घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करना |
लाभ | ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के परिवारों को मुफ्त बिजली के कनेक्शन प्रदान करना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | hargharbijli.bsphcl.co.in |
Bihar Har Ghar Bijli Yojana Apply Documents
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- परिवार की वार्षिक का आय प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
-
सुविधा सेवायें नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें Click Here अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (LT) Click Here अपने नए विधुत सम्बंधित आवेदन की स्थिति जानें (HT) Click Here नए विधुत सम्बंधित आवेदन में बदलाव करे / अपना आवेदन पूरा Click Here लोड वृद्धि/कमी के लिए आवेदन Click Here मौजूदा मोबाइल नंबर अपडेट Click Here इमेल अपडेट Click Here गो ग्रीन(इ बिल) के लिए आवेदन Click Here लोड बढ़ाने के लिए आवेदन की स्थिति जानें Click Here डीजी सेट इंस्टॉलेशन से सम्बंधित दिशानिर्देश Click Here नये विधुत सम्बन्ध से सम्बंधित रिपोर्ट Click Here